दुर्घटना: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सड़क हादसे में 17 मजदूरों की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद शव इधर-उधर सड़क पर बिखरे पाए गए। बताया गया है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-20 10:57 GMT

कवर्धा, 20 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद शव इधर-उधर सड़क पर बिखरे पाए गए। बताया गया है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

हादसा तब हुआ जब तेंदूपत्ता तोड़कर मजदूर लौट रहे थे, तभी उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कवर्धा एसपी अभिषेक पल्‍लव के अनुसार, घटना में 14 महिलाओं सहित 17 लोगों की मौत हुई है। यह घटना बाहपानी गांव के पास हुई है।

भाजपा नेता विजय शर्मा ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, "कवर्धा में पिकअप वाहन पलटने से 17 मजदूरों की मौत हो गई। ये खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक संवेदनाएं उन परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है। स्थानीय प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करने में जुटा है।"

कांग्रेस नेता दीपक बैज ने कहा, "17 मजदूरों की दुखद मौत विचलित करने वाली है। मैं प्रशासन से आग्रह करता हूं कि घायलों के इलाज के लिए उचित व्यवस्था की जाय।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News