राजनीति: राजद स्थापना दिवस समारोह में तेजस्वी ने की घोषणा, '15 अगस्त के बाद बिहार यात्रा पर निकलेंगे'
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने शुक्रवार को अपना 28वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर राजद प्रदेश कार्यालय में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्घाटन राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने किया।
पटना, 5 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने शुक्रवार को अपना 28वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर राजद प्रदेश कार्यालय में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्घाटन राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वे 15 अगस्त के बाद बिहार यात्रा पर निकलेंगे। इस यात्रा के दौरान उनकी योजना प्रत्येक विधानसभा पहुंचने की है।
तेजस्वी यादव ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच रहने का संदेश देते हुए कहा कि वे लोगों के दुख में हमेशा साथ खड़े रहें। पिछले विधानसभा चुनाव में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। इस लोकसभा चुनाव में भी राजद ने चार सीट पर जीत दर्ज की है। अगला बिहार विधानसभा चुनाव इस साल दिसंबर में हो जाए या अगले साल हो, राजद के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी।
उन्होंने भाजपा और जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता इनसे ऊब चुकी है। आज महंगाई चरम सीमा पर है, पुल गिर रहे हैं, कानून व्यवस्था की हालत बदतर है, पेपर लीक हो रहे हैं। लेकिन, सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। राजद जो कहती है, वह करती है। राजद ने कभी अपनी विचारधारा नहीं बदली। सभी दलों ने भाजपा से समझौता किया, राजद इकलौती पार्टी है, जिसने भाजपा से कभी समझौता नहीं किया। राजद अब 'माई' के साथ 'बाप' की भी पार्टी है।
उन्होंने कहा कि राजद को जब सरकार में आने का मौका मिला तो वादे के मुताबिक जातीय गणना करवाई और आरक्षण बढ़ाने का काम किया। लेकिन, जब भाजपा सरकार में आई तो उसे रोकने का काम किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|