राजनीति: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा से पहले लोगों ने कहा, 'पीएम ने बहुत अच्छा कार्य किया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत शुक्रवार को धुले शहर से करेंगे, जहां वे दशहरा मैदान में रैली करेंगे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-08 06:00 GMT

धुले (महाराष्ट्र), 8 नवंबर(आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत शुक्रवार को धुले शहर से करेंगे, जहां वे दशहरा मैदान में रैली करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुले शहर, धुले ग्रामीण, साक्री, शिरपूर, शिंदखेडा और मालेगांव ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनावी प्रचार का शंखनाद करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले तैयारियां जोरों पर हैं और सुरक्षा के लिए 3,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। चुनावी सभा को देखने के लिए दशहरा मैदान में भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नजदीक से देखने सुनने के लिए लोगों में भारी उत्साह है। आयोजकों का दावा है कि इस सभा में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। कुछ लोगों ने आईएएनएस से बातचीत कर अपनी प्रतिक्रिया दी।

एक महिला ने कहा, हमें खुशी है कि प्रधानमंत्री धुले की धरती पर आ रहे हैं। हम उन्हें सुनने के लिए उत्साहित हैं। हमें उम्मीद है कि वह यहां की जनता को विकास की सौगात देंगे।

दूसरे शख्स ने कहा, हमारा सौभाग्य है कि हमें नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है। आज देश ही नहीं विदेशों में भी भारत का मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास की ओर अग्रसर है।

वहीं शख्स ने कहा, जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं उन्हें देखने की इच्छा थी। 10 साल में प्रधानमंत्री ने जनहित में ढेरों कार्य किए हैं। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए सुबह उठकर यहां दशहरा मैदान में पहुंचा हूं। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री धुले के लिए अच्छी योजना लाएंगे। जिससे धुले का विकास होगा। यहां पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे और इंफास्ट्रक्चर अच्छा होगा।

समारोह स्थल पर पहुंचे धुलेवासी ने कहा, 10 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को देखा है। उन्होंने 10 साल के कार्यकाल में आम जनमानस के लिए काम किया है। मैंने एक बार उनके 10 साल के कार्यकाल के लिए बधाई पत्र भेजा था। प्रधानमंत्री होने के बावजूद उन्होंने मेरे पत्र पर संज्ञान लिया और इसका जवाब दिया। वह आम आदमी की हर बात का ख्याल रखते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News