जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन जारी: उरी इलाके में लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार, दहशतगर्दों के पास मिला गोला-बारूद का जखीरा
- जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
- उरी इलाके में लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार
- दहशतगर्दों के पास मिला गोला-बारूद का जखीरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हमले की घात लगाए बैठे आतंकियों को भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इस बीच सुरक्षाबलों ने कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया है। साथ ही, सेना ने दो आतंकवादियों को भी जिंदा गिरफ्तार किया है। इन दोनों दहशतगर्दों के पास से गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया है। इस बात की जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी को उत्तरी कश्मीर के बारामूला के उरी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि इन लोगों के कब्जे से दो पिस्तौल और पांच हथगोले समेत अन्य सम्रागी बरामद की गई है।
पाकिस्तान से जुड़े तार
पुलिस ने इन दोनों दहशतगर्दों की पहचान बारामूला निवासी जैद हसन मल्ला और मोहम्मद आरिफ चन्ना के रूप में की है। एक बयान में जानकारी दी गई है कि ये दोनों सीमा पार पाकिस्तान में मौजूद अपने आकाओं के इशारों पर हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी करते थे। साथ ही, ये दोनों आतंकी गतिविधियों में भी शामिल थे।
इन दोनों आतंकवादियों के पकड़ने के लिए बारामूला पुलिस और सेना की आठवीं राष्ट्रीय राइफल्स ने संयुक्त अभियान के तहत सीमांत इलाके उरी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा, 'उरी के परनपीलन पुल के पास दो संदग्धि व्यक्तियों को देखा गया। जो दाची से परनपीलन पुल की ओर आ रहे थे। पुलिस को देखते ही ये दोनों संदग्धि भागने की कोशिश कर रहे थे, संयुक्त टीम ने इन दोनों को दबोच लिया'
पूछताछ जारी
इसके बाद तालाशी के दौरान पुलिस को दो ग्लॉक पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन, दो पिस्तौल साइलेंसर, पांच चीनी में निर्मित ग्रेनेड और 28 कारतूस मिला। उरी पुलिस थाने में इन दोनों दहशतगर्दों के खिलाफ भारतीय सेना अधिनियम और गैर कानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पूछताछ जारी है।