मासूम की मौत: बालिका को मृत अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, कोतवाली पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

  • बैतूल की रहने वाली थी बालिका
  • पंचमणी टॉवर में अपनी बुआ के घर रह रही थी
  • रात में स्वास्थ्य खराब होने पर जिला अस्पताल लाया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-28 19:48 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। बैतूल के दुनावा की एक बालिका कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने पंचमणी टॉवर में रहने वाली अपनी बुआ के घर रह रही थी। रविवार को परिजनों ने बच्ची को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया। जांच के बाद चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की वजह स्पष्ट न होने पर चिकित्सकों ने शव पीएम के लिए रखा था। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि बैतूल के मुलताई दुनावा के ग्राम मयखाड़ी निवासी 12 वर्षीय एश्वर्या पिता दिनेश नर्रे पंचमणी टॉवर निवासी अपनी बुआ के घर रह रही थी। शनिवार को बच्ची ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खाना खाया था। खाने के बाद एश्वर्या को उल्टियां हो रही थी। रात में स्वास्थ्य अधिक खराब होने पर रविवार को परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृत्यु के कारण स्पष्ट न होने पर पीएम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट आने से मृत्यु के कारण स्पष्ट होंगे। अभी मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News