अनंतनाग एनकाउंटर: आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो जवान शहीद, तीन घायल
- अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
- दो आतंकवादी हुए ढेर
- आतंकियों ने डोडा से अनंतनाग के इलाके में प्रवेश किया था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार (10 अगस्त) को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए। जबकि 3 जवान घायल हैं। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने डोडा से अनंतनाग के इलाके में प्रवेश किया था। मुठभेड़ कोकरनाग टाउन में चल रहा है।
दो से तीन आतंकी होने की आशंका
पुलिस अधिकारियों को आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान आतंकियों ने हमला कर दिया। इलाके में दो से तीन आतंकी होने की आशंका है।
एक साल में दूसरी घटना
बता दें कि बीते एक साल में कोकेरनाग में यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले सितंबर 2023 में यहां के जंगल में आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में तीन जवान शहीद हुए थे। इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने चार आतंकियों के स्केच जारी किए थे। जानकारी के मुताबिक इन्हें आखिरी बार कठुआ जिले में देखा गया था। इन चारों आतंकवादियों के बारे में बताने वालों को पुलिस ने 5 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। ये सभी हाल ही में कठुआ में हुए सेना के काफिले पर हमले में शामिल हैं।
कुपवाड़ा में दो आतंकियों का एनकाउंटर
कुपवाड़ में 17 जुलाई को सेना सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों ढेर कर दिया था। आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इसके अलावा डोडा में भी दो जगह एनकाउंटर चला। जिसमें आतंकवादियों के हमले में दो सैनिक जख्मी हो गए थे।