UP : करंट लगने से मौत 5 महिलाओं की मौत, धान के खेत में कर रही थीं मजदूरी
UP : करंट लगने से मौत 5 महिलाओं की मौत, धान के खेत में कर रही थीं मजदूरी
- मृतकों में 4 किशोरियां और एक महिला शामिल
- सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 13-13 लाख रुपए देने की घोषण की
लखनऊ, (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के महराजगंज में हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से खेत में धान की बुआई कर रही चार किशोरियों और एक महिला की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सिंह सजवान ने कहा कि घटना सोमवार को फरेन्दा तहसील के सिधवारी टोला में हुई।
मृतकों की पहचान लक्ष्मी (17), राधिका (18), सोनी (18), वंदनी (18) और सुभावती (45) के रूप में हुई है। सभी लोग जब खेत में बुआई कर रहे थे तभी हाई टेंशन तार की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजिस्ट्रेट को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्यों को 13 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दिए जाने की भी घोषणा की। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इस घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है।