वैक्सीन सेंटर पर आपस में भिड़े दो गुट, जमकर हुई लड़ाई, स्वास्थ्यकर्मी जान बचा कर भागे
वैक्सीन सेंटर पर आपस में भिड़े दो गुट, जमकर हुई लड़ाई, स्वास्थ्यकर्मी जान बचा कर भागे
- बिहार में वैक्सीन सेंटर पर भिड़े लोग
डिजिटिल डेस्क, पटना। देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण जनवरी से शुरू हो चुका है जिसमें सरकार ने जल्द से जल्द सभी देशवासियों को टीका लगवाने की पूरी कोशिश जारी है । ऐसे में देश के कुछ हिस्सों मे लोगों के टीकाकरण के प्रति अधिक उत्साह के कारण कुछ जगहों पर हिंसक घटनाएं भी हो रही है ।
ऐसा ही एक मामला बिहार के सीतामढ़ी गांव का है, जहां दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं, और स्वास्थयकर्मी अपनी जान बचाकर भाग गए।
जानकारी के मुताबिक यह मारपीट वैक्सीन को लेकर हुयी थी। यह घटना भटोलिया गांव के एक विद्यालय की है। जहाँ दो गुटों के बीच वैक्सीन पहले लगवाने को लेकर आपस में बहस हुई। फिर बाद में बहस मारपीट में बदल गई। जिसमें दर्जन भर लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने सशस्र बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिती को काबू में किया। पुलिस ने बताया कि अब गांव का माहौल शांत है और बखरी व भटौलिया के पठान चौक पर सशस्त्र बलों को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोग घायल है जिसमें कुछ को गंभीर तो कुछ को मामूली चोट आई हैं ।