राहुल गांधी पर दिखाई ट्विटर ने सख्ती, एक गलती पर की बड़ी कार्रवाई

राहुल गांधी पर दिखाई ट्विटर ने सख्ती, एक गलती पर की बड़ी कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-07 04:31 GMT
राहुल गांधी पर दिखाई ट्विटर ने सख्ती, एक गलती पर की बड़ी कार्रवाई
हाईलाइट
  • खुद ही हटाया कांग्रेस नेता का विवादित ट्वीट
  • ट्विटर ने दिखाई सख्ती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राहुल गांधी की एक हरकत पर ट्विटर ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस माइक्रोब्लोगिंग साइट ने राहुल गांधी के उस ट्वीट को हटा दिया है जिस पर विवाद हुआ। आपको याद दिला दें कुछ दिन पहले दिल्ली में एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप और हत्या की घटना हुई थी। इस घटना के बाद कांग्रेस नेता और सांसद ने राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनके जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की। पर राहुल का ये राजनीतिक पांसा उल्टा ही पड़ गया। राहुल गांधी ने जो तस्वीर पोस्ट की उसमें पीड़ित परिवार का चेहरा साफ नजर आ रहा था। जिसके बाद से बवाल मचना शुरू हो गया।

 


एक रेप पीड़िता की पहचान को दुनिया के सामने न लाने के लिए सख्त कानून बने हुए हैं। पर राहुल गांधी ने इस बात का ध्यान ही नहीं रखा। जिसके बाद उनकी खासी निंदा भी हुई। इस संबंध में बाल आयोग ने कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत भी की थी। और कार्रवाई की मांग भी की। जिसके बाद ट्विटर ने ही राहुल गांधी का ट्वीट हटा दिया। 
 

Tags:    

Similar News