सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे के निशाने पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान, इस मामले में दी जान से मारने की धमकी
मूसेवाला मर्डर केस सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे के निशाने पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान, इस मामले में दी जान से मारने की धमकी
- लॉरेंस अपनी गैंग को जेल से ही ऑपरेट करता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी स्टार सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की खबर ने सभी को चौंका दिया है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी शाहरुख ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि मूसेवाला की हत्या करने की सुपारी उसे गैंगस्टर गोल्डी और लॉरेंस बिशनोई ने दी थी। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह वही लॉरेंस विश्नोई है जो बॉलीवुड स्टार सलमान खान की जान का दुश्मन भी रह चुका है।
क्यों मारना चाहता है सलमान को?
आपको बता दें कि इस गैंगस्टर के निशाने पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी हैं। लॉरेंस विश्नोई पहले भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है। अगर बात करें उसके सलमान को मारने की वजह की तो, इसके लिए हमें थोड़ा पीछे जाना पड़ेगा। दरअसल, सलमान खान पर 1998 में आई फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। सलमान को इस मामले में आरोपी बनाए जाने से राजस्थान का बिश्नोई समाज उनसे नाराज है। क्योंकि बिश्नोई समाज हमेशा से पेड़ो व वन्य जीवों के संरक्षण में आगे रहता है। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई भी इसी समाज से आते हैं और उनकी सलमान से नाराजगी की वजह भी यही है।
जेल से दे चुका है मारने की धमकी
जेल में बंद लॉरेंस अपनी गैंग को जेल से ही ऑपरेट करता है। वह वाट्सऐप के माध्यम से सुपारी लेकर किसी की हत्या कराने का काम करता है। उसने साल 2018 में जेल से ही सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। लॉरेंस ने रेडी फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सलमान की हत्या की प्लानिंग कर ली थी, लेकिन उसे अपनी पसंद का हथियार नहीं मिला था इसलिए उसकी प्लानिंग फेल हो गई थी।
कौन है शाहरुख?
सिद्धू मूसावाला मर्डर केस में स्पेशल सेल ने आरोपी के तौर पर शाहरुख को गिरफ्तार किया है। शाहरुख एक कांटेक्ट किलर है। पुलिस की पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि, गोल्डी बराड़ और लॉरेंस विश्नोई ने उसे सिद्धू की हत्या करने का काम सौंपा था। शाहरुख के अनुसार, वह अपने दो साथियों के साथ मूसेवाला के गांव में हत्या के इरादे से गया था लेकिन वहां मौजूद 4 एके-47 धारी पुलिस जवानों के कारण उन्हें अपना प्लान बदलना पड़ा। शाहरुख गोल्डी बराड़ से सिग्नल से सिग्नल ऐप के जरिए संपर्क में रहता था।