जावेद हबीब बीजेपी में शामिल, कहा- बालों के चौकीदार से देश का चौकीदार बन गया
जावेद हबीब बीजेपी में शामिल, कहा- बालों के चौकीदार से देश का चौकीदार बन गया
- बालासुब्रमण्यन
- संजय मयूख और तरुण चुग की उपस्थिति में जावेद हबीब ने बीजेपी जॉइन की।
- सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब सोमवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
- हबीब ने कहा
- 'आज तक मैं बालों का चौकीदार था
- आज मैं देश का चौकीदार बन गया हूं।'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब सोमवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। बालासुब्रमण्यन, संजय मयूख और तरुण चुग की उपस्थिति में जावेद हबीब ने बीजेपी जॉइन की। उन्होंने बीजेपी जॉइन करने के बाद कहा, "आज तक मैं बालों का चौकीदार था, आज मैं देश का चौकीदार बन गया हूं।"
फिल्मी सितारों से लेकर खिलाड़ियों और चर्चित हस्तियों के राजनीतिक पार्टी जॉइन करने का सिलसिला बरकरार है। इसी क्रम में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने सोमवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। हबीब को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हेयरड्रेसर में से एक माना जाता है। वर्तमान में हबीब के तीन अंतरराष्ट्रीय यूनिसेक्स हेयर सैलून के साथ पूरे भारत में 550 से अधिक हेयर सैलून हैं। यह कदम लोकसभा चुनाव के बीच में आया है। दिल्ली में छठे चरण के चुनाव में 12 मई को मतदान होगा। मतों की गिनती 23 मई से शुरू होगी।
Delhi: Prominent Hair Stylist Jawed Habib joins Bharatiya Janata Party, says "Aaj tak main baalon ka chowkidar tha, aaj mein desh ka chowkidar ban gaya hoon" pic.twitter.com/eazgktBHL1
— ANI (@ANI) April 22, 2019