राजनांदगांव : स्कूलों में 50 कन्या शौचालय निर्माण के लिए 46 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
राजनांदगांव : स्कूलों में 50 कन्या शौचालय निर्माण के लिए 46 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
डिजिटल डेस्क राजनांदगाव | राजनांदगांव 06 जुलाई 2020 कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में 50 कन्या शौचालय निर्माण के लिए 46 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसमें चौकी विकासखंड के माध्यमिक शाला कन्या चौकी, कन्या शिक्षा परिसर चौकी और माध्यमिक शाला चिखली में शौचालय निर्माण के लिए 93-93 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार छुईखदान विकासखंड के माध्यमिक शाला रामपुर, खौडा, उदयपुर, ठाकुरटोला, धोधा, माध्यमिक शाला कन्या गण्डई, प्राथमिक शाला कटंगी, भुरभुसी, गण्डई, आमगांव में एक-एक शौचालय बनाने के लिए 93-93 हजार रूपए तथा माध्यमिक शाला लिमों में दो शौचालय बनाने के लिए एक लाख 86 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई है। छुरिया विकासखंड के माध्यमिक शाला कुमरदा, पिनकापार, महराजपुर, रामतराई तथा गोडलवाही में शौचालय निर्माण के लिए 93-93 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति। डोंगरगांव विकासखंड के माध्यमिक शाला खुज्जी, तिलईरवार, आरी तथा डोंगरगांव में शौचालय निर्माण के लिए 93-93 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति। डोंगरगढ़ विकासखंड के माध्यमिक शाला शिवपुरी, मेढ़ा, ढारा, मोहारा, भण्डारपुर तथा प्राथमिक शाला कंडरापारा में शौचालय निर्माण के लिए 93-93 हजार रूपए की प्रशसकीय स्वीकृति दी गई है। खैरागढ़ विकासखंड के प्राथमिक शाला ईटार, डोकराभाठा, विक्रमपुर, मुढ़ीपार, माध्यमिक शाला आदर्श कन्या खैरागढ़, माध्यमिक शाला बैगाटोला, जालबांधा, अतरिया, मडौदा में शौचालय निर्माण के लिए 93-93 हजार रूपए की प्रशसकीय स्वीकृति दी गई है। मानपुर विकासखंड के माध्यमिक शाला औंधी में शौचालय निर्माण के लिए 93 हजार रूपए, मोहला विकासखंड के माध्यमिक शाला कन्या गोटाटोला, रेंगाकठेरा, मोहला में शौचालय निर्माण के लिए 93-93 हजार रूपए की प्रशसकीय स्वीकृति दी गई है। राजनांदगांव विकासखंड के माध्यमिक शाला भेड़ीकला, परसबोड, मुढ़ीपार स्टेशन, सिंघोला, कन्हारपुरी, हरदी, प्राथमिक शाला बोरी में शौचालय निर्माण के लिए 93-93 हजार रूपए की प्रशसकीय स्वीकृति दी गई है। क्रमांक 29 - निखलेश