पश्चिम बंगाल: आज से दो दिन कोलकाता दौरे पर पीएम मोदी, ये है पूरा कार्यक्रम

पश्चिम बंगाल: आज से दो दिन कोलकाता दौरे पर पीएम मोदी, ये है पूरा कार्यक्रम

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-11 03:35 GMT
पश्चिम बंगाल: आज से दो दिन कोलकाता दौरे पर पीएम मोदी, ये है पूरा कार्यक्रम
हाईलाइट
  • कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के सेवानिवृत कर्मचारियों को 501 करोड़ रुपए का चेक देंगे
  • पीएम मोदी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मंच साझा कर सकते हैं

डिजिटल डेस्क,कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज(शनिवार) से पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित सामरोह में शामिल होंगे।  प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार आज प्रधानमंत्री कोलकाता में चार धरोहर इमारतें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। एक कार्यक्रम में वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मंच साझा कर सकते हैं। 

पीएमओ को अनुसार इन इमारतों में पुराना करेंसी बिल्डिंग, बेल्वेदेरे हाउस, मेटकॉप हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हॉल शामिल है। संस्कृति मंत्रालय ने इनकी मरम्मत व साज सज्जा का कार्य किया है। मंत्रालय विभिन्न शहरों के सांस्कृतिक स्थलों का विकास कर रही है। आज और कल (रविवार) पीएम नरेंद्र मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के वर्तमान एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन फंड में कमी को पूरा करने 501 करोड़ रुपए का चेक भी देंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का पूरा कार्यक्रम:

- दोपहर 3 बजे दिल्ली से कोलकाता के लिए निकलेंगे और शाम पांच बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

- शाम 5.30 से 6.50 बजे तक ओल्ड करेंसी बिल्डिंग में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 

- शाम 7 से 7.30 बजे तक रवींद्र सेतु के लाइट और साउंड शो को लॉन्च करेंगे। 

- शाम 7.50 से 8.50 बजे तक बेलूर मठ में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 

- राजभवन में रात को रहेंगे। 

Tags:    

Similar News