सोनाली फोगाट मौत केस में हुआ बड़ा खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले मौत से जुड़े कई राज, सोनाली फोगाट के शरीर पर जगह जगह मिले चोट के निशान
सोनाली फोगाट हत्याकांड सोनाली फोगाट मौत केस में हुआ बड़ा खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले मौत से जुड़े कई राज, सोनाली फोगाट के शरीर पर जगह जगह मिले चोट के निशान
- पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया
डिजिटल डेस्क, पणजी। सोनाली फोगाट मौत मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है, बीते मंगलवार को सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। हालांकि, अभी तक उनके मौत की वजह हार्टअटैक को माना जा रहा है। लेकिन अब सोनाली फोगाट के परिजन की ओर से गोवा पुलिस को लिखित तहरीर दी गई। जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फोगाट के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट को आधार मानते हुए आगे की कार्रवाई शुरू करेगी।
जानें पूरा मामला
गौरतलब है कि सोनाली फोगाट एक टिकटॉक स्टार थीं, वह साल 2019 में तब सुर्खियों में आईं, जब उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी आदमपुर सीट से उम्मीदवार बनाया था। हालांकि, इस चुनाव में फोगाट को हार का सामना करना पड़ा था और कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई ने हराया था। पुलिस ने फोगाट की मौत को लेकर बताया कि वह 22 अगस्त को गोवा आई थीं। जहां अंजुना के एक होटल में ठहरी थीं। सोमवार को पार्टी अटैंड की थीं और मंगलवार उन्हें बेचैनी की शिकायत होने पर सेंट एंथनी हॉस्पिटल लाया गया था।
पुलिस के अनुसार, अस्पताल पहुंचने से पहले ही सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। सोनाली फोगाट के परिजनों ने फोगाट की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्हें भाई ने आरोप लगाया है कि फार्म हाउस से सीसीटीवी कैमरा व लैपटॉप गायब होने का आरोप लगाया है। साथ में उनके ही साथियों पर हत्या का भी आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।
क्या है आईपीसी की धारा 302?
अगर कोई भी व्यक्ति किसी हत्या कर देता है तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज होता है और तुरंत उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाता है। अगर आरोपी पर हत्या का दोष साबित हो जाता है, जो उसे आजीवन कारावास या फिर फांसी की सजा सुनाई जाती है। कत्ल के मामलों में कत्ल इरादे और उसके मकसद पर ध्यान दिया जाता है। इस प्रकरण के अंतर्गत पुलिस को सबूतों के साथ साबित करना होता है कि हत्या इस युवक ने किया है।