Railway: अब ट्रेन के जनरल कोच में मिलेगी रिजर्व सीट! ऐसे करें बुकिंग
Railway: अब ट्रेन के जनरल कोच में मिलेगी रिजर्व सीट! ऐसे करें बुकिंग
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे एक बड़ी सुविधा देने जा रहा है। रेलवे अब ट्रेन के जनरल डिब्बे में भी यात्रा करने वाले यात्रियों को कन्फर्म टिकट देगा। पूर्व-मध्य रेलवे के दानापुर मंडल ने पायलट प्रॉजेक्ट के रूप में पूरब यानी पास फॉर अनरिजवर्ड बोर्ड नाम की एक योजना शुरू की है।
इस योजना के तहत आपकी सीट का नंबर आपके फोटो के साथ आपके वॉट्सऐप पर आ जाएगा। यह रेलवे की डिजिटल टिकट होगी। इससे प्लेटफॉर्म पर लंबी लाइनों के झंझट से तो छुटकारा मिलेगा ही साथ ही सीट को लेकर गड़बड़ी की आशंका भी कम हो जाएगी। भारतीय रेलवे अब पूरब (PURB) यानी पास फॉर अनरिजवर्ड बोर्ड नाम इसे पूरे देश में लागू करने पर काम कर रहा है।
इस योजना के तहत जनरल कोच में अनारक्षित सीटों पर कन्फर्म टिकट देते वक्त ही यात्रियों को बोर्डिंग पास दिया जा रहा है। इस टिकट को लेने के लिए जब आप ट्रेन के लिए रेलवे काउंटर से टिकट लेंगे तो साथ ही में ही एक पूरब का काउंटर बनाया गया है। यहां पर पहचान पत्र देखकर आपकी फोटो खींच ली जाएगी।