देश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी बरपाएगी कहर, तेज गर्म हवाएं बढ़ाएंगी लोगों की मुश्किलें, इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जताई आशंका देश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी बरपाएगी कहर, तेज गर्म हवाएं बढ़ाएंगी लोगों की मुश्किलें, इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी
- पांच दिनों में उत्तर-पश्चिमी और मध्य भारत में भीषण लू चलेगी
- लू की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में भीषण गर्मी और लू ने लोगों की समस्याओं में इजाफा कर दिया है। दोपहर होते ही भयंकर लू के साथ तपिश में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। घर के अंदर भी लोगों की हालत खराब है, यहां तक कि पंखें भी गरम हवा फेंक रहे हैं।
भीषण गर्मी के चलते जरूरी काम से जिन्हें बाहर निकलना पड़ा, वह बदन पर कपड़ा लपेटकर छाते के सहारे तपिश से बचाव का जतन करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने गुरूवार को बताया है कि देश के कई हिस्सों में जबरदस्त गर्मी पड़ने वाली है, आने वाले दिनों भी गर्मी से किसी भी प्रकार की कोई राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों में देश के कई हिस्सों में चल रही लू और तेज होगी।
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 28, 2022
इन राज्यों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी व लू की वजह से आम जनजीवन परेशान है। इसी बीच मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की आंशका जताई है। विभाग के मुताबिक, राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गौरतलब है कि मौसम विभाग फिलहाल चार कलर कोड का इस्तेमाल करता है। इनमे ग्रीन का मतलब (कोई कार्रवाई करने की जरूरत नहीं), येलो का मतलब ( निगरानी और अपडेट), ऑरेंज का मतलब (कार्रवाई करने के लिए तैयार रहने के लिए) और लाल का मतलब (कार्रवाई करने के लिए) हैं।
भीषण लू के अनुमान
बीते गुरूवार को भारतीय मौसम विभाग अनुमान जताया है कि अगले पांच दिनों में उत्तर-पश्चिमी और मध्य भारत में भीषण लू चलेगी। इसके अलावा पूर्वी भारत में अगले तीन दिन तक ऐसे हालात रहने की संभावना है। इसमें बताया गया है कि उत्तर-पूर्वी भारत के अधिकांश इलाकों में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी की संभव है।
47 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है उत्तर भारत का पारा
बीते बुधवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, झारखंड, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 से लेकर पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया गया था। जबकि मध्यप्रदेश के राजगढ़ में पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि उत्तर -पश्चिम भारत के इलाकों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा सकता है। मौसम विभाग की माने तो अभी लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिलने वाला है। बल्कि भंयकर गर्मी के साथ लू का सामना करने के लिए तैयार रहना है।