गुजरात चुनाव : प्रचार का दौर थमा, 14 दिसंबर को मतदान, ये हैं आंकड़े

गुजरात चुनाव : प्रचार का दौर थमा, 14 दिसंबर को मतदान, ये हैं आंकड़े

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-12 14:32 GMT
गुजरात चुनाव : प्रचार का दौर थमा, 14 दिसंबर को मतदान, ये हैं आंकड़े

डिजिटस डेस्क, गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार अभियान मंगलवार शाम को थम गया। प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी। आतंकी घटनाओं को लेकर रोड पर चुनावी रैली पर लगे प्रतिबंध के बाज पीएम मोदी ने जहां सी-प्लेन से उड़ान भरकर गुजरात में अंबाजी के दर्शन किए। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा। बहरहाल, चुनावी शोर थम चुका है और मतदान के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है।

एक नजर में गुजरात का दूसरा चरण

  • गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है।
  • दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा।
  • दूसरे चरण में कुल वोटरों की संख्या 2,22,96,867 है। इसमें महिला वोटरों की संख्या 1,15,47,435 हैं। वहीं पुरुष वोटरों की संख्या 1,07,49,432 है।
  • अंतिम चरण में 851 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसमें 69 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
  • इस चरण में मतदान के लिए 25,558 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।
  • वोटिंग में 28,114 EVM मशीनें इस्तेमाल की जाएंगी।
  • अंतिर चरण में सबसे ज्यादा उम्मीदवार मेहसाणा विधानसभा क्षेत्र में है। यहां 32 प्रत्याशी मैदान में है।
  • सबसे कम उम्मीदवार झालोद विधानसभा क्षेत्र में है। यहां महज 2 उम्मीदवार चुनावी जंग में है।
  • गुजरात चुनाव का परिणाम 18 दिसंबर को आएगा। 


बता दें कि गुजरात में 182 विधानसभा सीट हैं। पहले चरण के तहत 89 सीटों पर मतदान हुए थे। पहले चरण में मतदान प्रतिशत में 2012 की तुलना में भारी गिरावट देखी गई थी। इसमें 66.75% वोटिंग दर्ज हुई थी। वोटिंग के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने जीत के दावे किए थे। 

पीएम मोदी और राहुल ने ट्वीट कर की अपील 


गुजरात चुनाव के लिए प्रचार का दौर थमने के बाद पीएम मोदी ने एक के बाद एक ट्वीट कर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की। उन्होंने गुजरात की जनता से दूसरे चरण में जमकर मतदान करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे विपक्षियों ने गुजरात, गुजरात के विकास और निजी तौर पर मेरे खिलाफ बहुत झूठ फैलाया है। गुजरात के लोग इस नकारात्मकता और झूठ का करारा जवाब देंगे। वहीं राहुल गांधी ने गुजराती में ट्वीट किया कि " स्नेही गुजराती जन, नमस्कार। आपने मुझे बहुत समर्थन दिया, स्वागत किया और आदर दिया।  मुझे और कांग्रेस को आशीर्वाद देने के लिए मैं हमेशा आपका कर्जदार रहूंगा। गुजरात के उज्ज्वल भविष्य के लिए मैं हमेशा आपके साथ हूं।"
 

 

 

 

Similar News