कश्मीर में आतंकी खतरा, बारुदी सुरंग मिलने के बाद सरकार ने रोकी अमरनाथ यात्रा

कश्मीर में आतंकी खतरा, बारुदी सुरंग मिलने के बाद सरकार ने रोकी अमरनाथ यात्रा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-02 10:53 GMT
कश्मीर में आतंकी खतरा, बारुदी सुरंग मिलने के बाद सरकार ने रोकी अमरनाथ यात्रा
हाईलाइट
  • अमरनाथ यात्रा के रास्ते में मिली स्नाइपर राइफल और बारुदी सुरंग
  • जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की आशंका
  • भारत सरकार ने रोकी अमरनाथ यात्रा
  • सभी यात्रियों को वापस बुलाया

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। सेना को मिले इनपुट के मुताबिक सरकार ने फिलहाल अमरनाथ यात्रा पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही पहले से अमरनाथ में मौजूद यात्रियों को जल्द ही यात्रा खत्म कर वापस आने के लिए कहा गया है। दरअसल, सुरक्षा बलों को अमरनाथ यात्रा के रूट पर सर्च ऑपरेशन के दौरान स्नाइपर राइफल M-24 मिली है।  इसके अलावा रास्ते से पाकिस्तान में निर्मित कई बारूदी सुरंग भी मिली हैं। भारतीय सेना ने बयान जारी कर बताया है कि फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है और अन्य बारूदी सुरंगों के मिलने की भी आशंका है। 

 

अपने एडवाइजरी में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा कि राज्य में बड़े आतंकी हमले इनपुट है, इसलिए आप लोग जल्द से जल्द अपनी यात्रा को पूरी करके लौट जाएं। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा को रोक दी गई है। ये यात्रा 15 अगस्त तक चलनी थी, लेकिन रोक दी गई है। भारतीय सेना की ओर से आज (शुक्रवार) को एक प्रेस कांफ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने बताया कि आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने का प्लान बनाया हुआ था, इसी की छानबीन के तहत यात्रा के रास्ते से पाकिस्तान में बनायी गई बारूदी सुरंग बरामद हुई हैं। 

Tags:    

Similar News