बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर फायरिंग, दो की मौत

कोलकाता बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर फायरिंग, दो की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-10 09:41 GMT
बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर फायरिंग, दो की मौत

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। कोलकाता में स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर फायरिंग हुई है। इस घटना में दो लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक, कोलकाता के पार्क सर्कस इलाके में स्थित बांग्लादेशी दूतावास के बाहर एक पुलिसवाले ने एकदम से अपनी राइफल से अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरु कर दी। इस दौरान सड़क से निकल रही स्कूटी सवार महिला के सिर गोली लग गई। जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पुलिसवाले ने खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। उसके गोली चलाने की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच चुका है। कहा जा रहा है कि हमलावर पुलिसकर्मी लगभग एक घंटे से दूतावास के पास ही घूम रहा था। बांग्लादेश दूतावास की तरफ से अभी इस घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि, पुलिसकर्मी ने अचानक से अपनी फायरिंग शुरु कर दी। उसने अपनी ऑटोमेटिक राइफल से कम से कम 9-10 राउंड फायरिंग की। जिसमें एक गोली सड़क से गुजर रही स्कूटी सवार महिला को लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

साथ ही एक अन्य महिला को भी गोली लगने की बात सामने आ रही है। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों महिलाओं को गोली लगने के बाद पुलिसकर्मी ने अपने सिर में गोली मारकर हत्या कर ली।

 

Tags:    

Similar News