लॉकडाउन उल्लंघन: दिल्ली पुलिस ने दाती महाराज को किया गिरफ्तार, पूछताछ के बाद जमानत पर रिहा
लॉकडाउन उल्लंघन: दिल्ली पुलिस ने दाती महाराज को किया गिरफ्तार, पूछताछ के बाद जमानत पर रिहा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने बुधवार को दाती महाराज को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली स्थित शनिधाम के कर्ताधर्ता दाती महाराज से पुलिस ने थाने में लंबी पूछताछ की। इसके बाद उन्हें देर शाम जमानत पर रिहा कर दिया गया।
Daati Maharaj granted bail after being arrested today in connection with the opening of Shani Dham temple in Mehrauli amid #LockDown. He was arrested under sections 188 34 of the IPC, 54B of DDMA Act, Section 3 of Epidemic Diseases Act: Atul Thakur, DCP (South Delhi)
— ANI (@ANI) May 27, 2020
दाती महाराज की गिरफ्तारी की पुष्टि दक्षिणी जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने की है। डीसीपी के मुताबिक, दाती महाराज के खिलाफ 23 मई को मैदान गढ़ी थाने में मामला दर्ज किया गया था। उनके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन और महामारी अधिनियम सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा कायम हुआ था। डीसीपी ने कहा, दाती महाराज से थाने में घटना वाले दिन के ब्योरे पर काफी देर पूछताछ की गयी। कानूनी कार्यवाई पूरी करने के बाद उन्हें थाने से ही रिहा कर दिया गया।
सोशल डिस्टेंसिंग के बिना मंदिर में की पूजा-अर्चना
दरअसल बीते दिनों कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे, जिसमें दाती महाराज शनिदेव मंदिर में कुछ भक्तों के साथ पूजा-अर्चना करते नजर आए थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया और और कुछ लोग बिना मास्क लगाए मौजूद थे। इस तरह नियमों की अवहेलना करने के चलते दाती महाराज के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जिन धाराओ में मामला दर्ज किया गया था वो जमानती धाराएं थी।