संसदीय दल की बैठक में सोनिया का मोदी सरकार पर हमला, कहा- महाराष्ट्र में बेशर्मी से प्रयास किया
संसदीय दल की बैठक में सोनिया का मोदी सरकार पर हमला, कहा- महाराष्ट्र में बेशर्मी से प्रयास किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की आज(गुरुवार) संसदीय दल की बैठक हुई। पार्टी दल की बैठक संसद के केंद्रीय हॉल में हुई। इस मौके पर पार्टी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र में बेशर्मी की कोशिश की है। सोनिया ने आरोप लगाया कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) को फायदा पहुंचाने के लिए इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्तों को बेचा जा रहा है।
Congress interim president Sonia Gandhi during Congress parliamentary party meet: Bharatiya Janata Party (BJP) made shameless efforts in Maharashtra. Profit making Public Sector Undertakings (PSU) are being sold to Narendra Modi"s friends. (file pic) pic.twitter.com/mifXlLcjn4
— ANI (@ANI) November 28, 2019
सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर में यूरोपीय सांसदों को भेजे जाने पर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत के नेताओं को जम्मू-कश्मीर में जाने की अनुमति नहीं थी, लेकिन कुछ यूरोपीय सांसद वहां गए। यह नरेंद्र मोदी और अमित शाह द्वारा शर्मनाक कृत्य था।
Congress interim president Sonia Gandhi during Congress parliamentary party meet: Political leaders of India were not allowed in Jammu Kashmir but some European MPs were, it was a shameful act by Narendra Modi Amit Shah. https://t.co/Y34hgx702L
— ANI (@ANI) November 28, 2019
कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष जासूसी कांड पर भी केंद्र सरकार को आढ़े हाथों लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि व्हाट्सएप प्राइवेसी से मोदी सरकार लोगों का मौलिक अधिकार छीन रही है।
Congress interim president Sonia Gandhi on WhatsApp privacy breach issue: Narendra Modi government is taking away fundamental rights. https://t.co/Y34hgx702L
— ANI (@ANI) November 28, 2019
इसके अलावा भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया। इस पर सोनिया गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी ने इस मुद्दे पर वह सब कुछ कहा है जो कि कहा जाना चाहिए।