जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में कड़ाके की ठंड जारी
मौसम की मार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में कड़ाके की ठंड जारी
- जम्मू-कश्मीर
- लद्दाख में कड़ाके की ठंड जारी
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शनिवार को भी कड़ाके की ठंड जारी रही और जम्मू शहर और इसके आसपास के इलाकों में सुबह कोहरे की चादर छाई रही।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शनिवार को भी शीतलहर जारी रही क्योंकि सुबह कोहरे ने जम्मू शहर और इसके आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ा दी।
श्रीनगर में शनिवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे, पहलगाम में शून्य से 11.4 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 9.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
लद्दाख क्षेत्र में, द्रास शहर में न्यूनतम 27.6, लेह में शून्य से 16.3 और कारगिल में शून्य से 18.6 नीचे दर्ज किया गया।
जम्मू में रात का न्यूनतम तापमान 7.7, कटरा में 5.0, बटोटे में 1.5, बनिहाल में 0.8 और भद्रवाह में माइनस 2.1 दर्ज किया गया।
आईएएनएस