छत्तीसगढ़: राजनांदगांव मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, एक सब इंस्पेक्टर ने गंवाई जान

छत्तीसगढ़: राजनांदगांव मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, एक सब इंस्पेक्टर ने गंवाई जान

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-09 02:37 GMT

डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हो गए जबकि इस दौरान पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया। पुलिस की नक्सलियों के साथ यह मुठभेड़ नक्सल प्रभावित मानपुर थाना क्षेत्र के पारधोनी गांव के पास शुक्रवार देर रात हुई।  

मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं, इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है। एनकाउंटर के दौरान सब-इंस्पेक्टर श्याम किशोर शर्मा ने भी जान गंवा दी। शहीद श्याम किशोर मूल रूप से अंबिकापुर के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शव के साथ एक AK-47 राइफल, एक एसएलआर हथियार और दो 315 बोर के राइफल बरामद किए हैं।

जंगलों में सर्चिंग के लिए निकली थी पुलिस टीम
एएसपी नक्सल ऑपरेशन जीएन बघेल ने बताया कि पुलिस की टीम शुक्रवार देर शाम क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान वहां पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। करीब एक घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी चलती रही। एएसपी बघेल ने बताया कि मुठभेड़ की सूचना पर और टीम मौके पर भेजी गई। एसपी जितेंद्र शुक्ल भी मानपुर पहुंचे।

2009 में इसी क्षेत्र में शहीद हुए थे दर्जनों जवान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस अधिकारी की मौत पर शोक प्रकट किया है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सली खूंखार थे, जिन पर 1 लाख रुपये और उससे अधिक का इनाम था। बता दें कि, 12 जुलाई 2009 को इसी क्षेत्र में नक्सल मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एसपी वीके चौबे समेत 29 जवान शहीद हो गए थे। 

 

Tags:    

Similar News