बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा से एक साल में पकड़े 443 अपराधी, करोड़ों का ड्रग्स भी बरामद
सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा से एक साल में पकड़े 443 अपराधी, करोड़ों का ड्रग्स भी बरामद
- सीमा की प्रभावी ढंग से सुरक्षा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बंगाल से लगी भारत-बांग्लादेश की सीमा से वर्ष 2022 के दौरान बड़ी संख्या में सीमा पार अपराधों में शामिल लोगों की गिरफ्तारियां की और करोडों रुपये के नशीले पदार्थ जप्त किए। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के उत्तर बंगाल फ्रंटियर ने बीते साल करीब 443 अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की और बड़ी संख्या में प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद किए। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।
बीएसएफ ने बताया कि उत्तर बंगाल फ्रंटियर पश्चिम बंगाल के 5 जिलों यानी दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर दिनाजपुर, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में भूमि (तारबंदी और बिना तारबंदी सहित) और नदी की सीमा के साथ 936.415 किलोमीटर की भारत-बांग्लादेश सीमा की रखवाली करता है। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के सीमा प्रहरियों ने तस्करी, घुसपैठ और घुसपैठ के अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए विरोधी तत्वों के किसी भी प्रयास को विफल करने में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बीते साल 2022 में उत्तर बंगाल फ्रंटियर की टुकड़ियों ने प्रभावी जब्ती की और 3430 मवेशी, 1 जार सांप का जहर और 7 करोड़ से अधिक वर्जित सामान जप्त किया गया है। वहीं नशीले पदार्थों के मामले में जवानों ने फेंसेडिल की 77454 बोतलें, 1126.76 किलोग्राम गांजा, 24223 नग याबा टैबलेट, 0.158 ग्राम हेरोइन, 300.25 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है।
बीएसएफ ने बताया कि इसके अलावा 5640.23 ग्राम सोना और 10.371 किलोग्राम चांदी भी जब्त की गई है। यही नहीं वर्ष 2022 के दौरान 7 देशी हथियार, 2 मैगजीन, 3 बैटरी संचालित आईईडी और 200 ग्राम सल्फर भी बरामद किया गया। इसके अलावा सीमा पार अलग-अलग अपराधों में शामिल 207 भारतीय नागरिक और 237 बांग्लादेशी नागरिक (पुरुष-186, महिला-51 जिसमें 12 बांग्लादेशी टाउट) को 2022 में उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सीमा प्रहरियों द्वारा गिरफ्तार किया गया।
वहीं बीएसएफ ने कहा कि उत्तर बंगाल फ्रंटियर की भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात कुल 874 बीएसएफ महिला प्रहरी प्रकृति की अनिश्चितताओं के बावजूद हमारे देशों की सीमा की प्रभावी ढंग से सुरक्षा कर रही हैं।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.