जनता उसे ही मौका देती है जो उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरता है : अमित शाह
जनता उसे ही मौका देती है जो उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरता है : अमित शाह
Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-18 11:49 GMT
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात-हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को मिले स्पष्ट बहुमत पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। दोनों राज्यों में मिली शानदार जीत को अमित शाह ने विकास की जीत बताया है। अमित शाह ने कहा है कि गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव परिणामों ने साबित किया है कि जो जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति करेगा जनता उसे ही मौका देगी। अमित शाह ने यह भी कहा कि इन चुनावों में एक बार फिर जातिवाद-वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति की हार हुई है और विकास की जीत हुई है।
यह बोले अमित शाह :
- गुजरात में ये साबित हो गया है कि आज का दौर विकास का है। जो विकास करेगा, जीत उसे ही मिलेगी।
- जनता उसे ही मौका देती है जो उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरता है।
- मुद्दों से भटकने की वजह से कांग्रेस की हार हुई है।
- कांग्रेस ने चुनाव में घोर जातिवादी प्रचार किया, बावजूद इसके लोगों ने इसे तूल नहीं दिया।
- बीजेपी विकास यात्रा को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
- बीजेपी की नजरें अब कर्नाटक पर है और वहां भी पार्टी जीत हासिल करेगी।
- 2019 में केन्द्र में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी।