काजीरंगा नेशनल पार्क का 90 फीसदी हिस्सा पानी में डूबा, बड़ी संख्या में जानवरों की मौत

काजीरंगा नेशनल पार्क का 90 फीसदी हिस्सा पानी में डूबा, बड़ी संख्या में जानवरों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-16 10:19 GMT
काजीरंगा नेशनल पार्क का 90 फीसदी हिस्सा पानी में डूबा, बड़ी संख्या में जानवरों की मौत
हाईलाइट
  • असम के 33 जिलों में से 30 जिले बाढ़ की चपेट में
  • जानवरों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • बाढ़ से आफत में काजीरंगा नेशनल पार्क के जानवर

डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। असम में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ लोगों के साथ-साथ जानवरों के लिए भी मुसीबत बनती जा रही है। देशभर में प्रसिद्ध काजीरंगा नेशनल पार्क का 90 फीसदी से ज्यादा हिस्सा पानी में डूब गया है। इससे जानवरों पर आफत आ गई है। अब तक 11 जानवरों की मौत हो चुकी है। वहीं पोबितोरा वन्य प्राणी पार्क के कई रास्ते भी जलमग्न हो चुके हैं। बता दें कि, असम के 33 जिलों में से 30 जिले बाढ़ की चपेट में हैं।

 

 



 

Tags:    

Similar News