विपक्ष में फिर दिखा बिखराव ! राहुल गांधी की ब्रेकफास्ट मीटिंग में नहीं दिखे आप और बसपा
विपक्ष में फिर दिखा बिखराव ! राहुल गांधी की ब्रेकफास्ट मीटिंग में नहीं दिखे आप और बसपा
- राहुल की ब्रेकफॉस्ट मीटिंग से गायब रहे आप
- बसपा
- विपक्ष को एकजुट करने में जुट राहुल गांधी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र चल रहा है। लोकसभा-राज्यसभा में विपक्षी दल पेगासस जासूसी, किसान आंदोलन और मुद्रास्फीति के मामले पर लगातार सरकार को घेर रहे हैं। संसद में जारी हंगामे के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी विपक्ष को एकजुट करने की पूरी कोशिश में है। राहुल गांधी की इस कोशिश का असर कुछ खास नहीं दिखा क्योंकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और मायवती की बसपा इस मीटिंग से दूर रही।
दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा के विपक्षी दल के नेता कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल हुए। pic.twitter.com/R8xwzPKkjA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2021
राहुल की ब्रेकफास्ट मीटिंग में शामिल हुए थे ये नेता
राहुल गांधी के अलावा ब्रेकफास्ट मीटिंग में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश एवं कई सांसद, तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव, शिवसेना नेता संजय राउत, राजद के मनोज झा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल समेत 15 दलों के नेता शामिल हुए।
राहुल गांधी की ब्रेकफास्ट मीटिंग में शामिल हुए ये विपक्षी दल
कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, सीपीआईएम, सीपीआई, आईयूएमएल, आरएसपी, केसीएम, जेएमएम, नेशनल कांफ्रेंस, टीएमसी, एलजेडी