देश लौटते ही पीएम मोदी ने अमित शाह से सबसे पहले इस मुद्दे पर की बात, बड़ी मुश्किल का जल्द समाधान निकलने की उम्मीद!
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच तीन मई से शुरू हुई हिंसा राज्य के कोने-कोने तक पहुंच गई है। राज्य में अशांति का माहौल है। हिंसक झड़प के चलते राज्य में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 10 हजार से अधिक घर जलाए जा चुके हैं। प्रदेश में अभी तक 4100 से अधिक आगजनी की घटनाए सामने आई है। डर के चलते हजारों लोग अपने घर छोड़कर पलायन कर चुके हैं। राज्य में बीजेपी की सरकार है। राजधानी दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है। लेकिन राज्य में स्थिति जस की तस बनी हुई है। इन सभी के बीच विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है। इस घटना को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें मणिपुर की स्थिति को लेकर चर्चा की गई है। साथ ही इस बैठक के बाद अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बताया गया है कि मणिपुर स्थिति को लेकर गृहमंत्री ने पीएम मोदी को जानकारी दी है।
गृहमंत्री मंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
गृहमंत्री अमित शाह ने 24 जून को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान देश के तमाम दलों ने अमित शाह से मणिपुर हिंसा को लेकर सवाल पूछे। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए थे, उनके ही मार्गदर्शन में पूरा काम हो रहा है। बता दें कि इस सर्वदलीय बैठक में देश के 18 राजनीतिक दल मौजूद रहे।
अमित शाह ने ली घटना की जानकारी
जानकारी के मुताबिक इस बैठक के बाद अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से मुलाकात की। यह बैठक काफी देर तक चली। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य के ताजा हालात के बारे में जानकारी ली। मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने ट्वीट किया कि गृहमंत्री अमित शाह की निगरानी में राज्य और केंद्र सरकार की कोशिशों के बाद अब हिंसा पर काबू पा लिया गया है। साथ ही सीएम बीरेन सिंह ने यह भी दावा किया कि 13 जून के बाद राज्य में हिंसा से एक भी मौत नहीं हुई है।
विपक्ष दलों ने किए सवाल
देश में मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। साथ ही विपक्ष ने पीएम मोदी के अमेरिकी और मिस्र दौरे का भी विरोध किया है। विपक्ष दलों का कहना है कि देश का एक राज्य मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है और पीएम मोदी विदेश यात्रा के लिए चले गए हैं। विपक्षी दलों द्वारा लगातार सवाल पूछे जाने पर सरकार को आखिरकार सर्वदलीय बैठक बुलानी पड़ी, वहीं अब इस मामले की जानकारी पीएम मोदी को दे दी गई है।