Share Market: आज महाराष्ट्र दिवस के कारण बंद रहेगा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में नहीं होगा कारोबार
- 01 मई को हर साल मनाया जाता है महाराष्ट्र दिवस
- बीएसई और एनएसई दोनों में ही कारोबार नहीं होगा
- कल 02 मई से बाजार में सामान्य कारोबार होगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार आज (01 मई 2024, बुधवार) महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) के अवसर पर बंद रहेगा। मालूम हो कि, हर साल मई महीने के पहले दिन महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य में सरकारी छुट्टी होती है। चूंकि दोनों प्रमुख घरेलू शेयर बाजार बीएसई और एनएसई मुंबई (महाराष्ट्र) में स्थित हैं। ऐसे में महाराष्ट्र में होने वाली सरकारी छुट्टियों के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हो या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों ही बंद रहते हैं।
कल से सामान्य कारोबार
बीएसई की बेवसाइट के मुताबिक, आज इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट तीनों बंद रहेंगे। इसी के साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी। कमॉडिटी मार्केट भी सुबह और शाम दोनों सेशन के लिए बंद रहेगा। हालांकि, कल 02 मई 2024, गुरुवार से बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा।
अगला अवकाश कब?
मई महीने में आज के अलावा शेयर बाजार में और भी छुट्टियां रहेंगी। इस महीने में 20 तारीख (सोमवार) को महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव होने के कारण भी घरेलू शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा। 20 मई को मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों के साथ महाराष्ट्र की 7 अन्य सीटों पर भी मतदान होगा। ऐसे में उस दिन शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा।
इसके अलावा बाजार शनिवार और रविवार के चलते 4 मई, 5 मई, 11 मई, 12 मई, 18 मई, 19 मई, और 25 मई, 26 मई को बंद रहेगा। इस हिसाब से देखा जाए तो इस महीने में शेयर बाजार में कुल 10 छुट्टियां रहने वाली हैं।
बीते कारोबारी दिन ऐसा रहा बाजार
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (30 अप्रैल 2024, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 79 अंक की तेजी के साथ 74,750 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 22 अंक की तेजी के साथ 22666 के स्तर पर बंद हुआ था।
जबकि, दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद गिरावट पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 188.50 अंक यानि कि 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,482.78 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 38.55 अंक यानि कि 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,604.85 के स्तर पर बंद हुआ था।