ओपनिंग बेल: मतगणना के शुरुआती रुझान से बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 1,544 अंक फिसला, निफ्टी 22,770 पर खुला
- सेंसेक्स 1,544.14 अंक नीचे 74,924.64 पर खुला
- निफ्टी 491.10 अंक नीचे 22,772.80 पर खुला
- आज भारतीय रुपया 83.24 प्रति डॉलर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव परिणाम के लिए आज (04 जून 2024, मंगलवार) सुबह 7 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। लेकिन, मतगणना के शुरुआती रुझान से घरेलू शेयर बाजार (Share Market) धड़ाम हो गया। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही भारी गिरावट के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 1,544.14 अंक यानि कि 2.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,924.64 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 491.10 अंक यानि कि 2.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,772.80 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 891 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1572 शेयरों में गिरावट आई जबकि, 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
भारतीय रुपया में गिरावट
भारतीय रुपया मंगलवार को 10 पैसे गिरकर 83.24 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, कल सोमवार को सुबह रुपया 82.99 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 32 पैसे बढ़कर 83.14 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
प्री-ओपनिंग सत्र में मजबूती
प्री-ओपनिंग सत्र की बात करें तो बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 661.59 अंक यानि कि 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,130.37 पर था, और निफ्टी 214.60 अंक या 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,478.50 पर कारोबार कर रहा था।
सोमवार को बनाया था नया रिकॉर्ड
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (03 जून 2024, सोमवार) बाजार तूफानी तेजी के साथ खुला था। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 2,082.17 अंक यानि कि 2.82 प्रतिशत बढ़कर 76,043.48 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 628.60 अंक यानि कि 2.79 प्रतिशत बढ़कर 23,159.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को भी बाजार में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 2507.47 अंक यानि कि 3.39 प्रतिशत बढ़कर 76,468.78 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 733.20 अंक यानि कि 3.25 प्रतिशत बढ़कर 23,263.90 के स्तर पर बंद हुआ था।