ओपनिंग बेल: रिकॉर्ड स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स में 327 अंकों की तेजी, निफ्टी 25240 के पार
- सेंसेक्स 327.16 अंक बढ़कर 82,461.77 पर खुला
- निफ्टी 89.30 अंक बढ़कर 25,241.30 पर खुला
- आज भारतीय रुपया 83.84 प्रति डॉलर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (30 अगस्त 2024, शुक्रवार) रिकॉर्ड स्तर पर खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे।
आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 327.16 अंक यानि कि 0.40 प्रतिशत बढ़कर 82,461.77 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 89.30 अंक यानि कि 0.36 प्रतिशत बढ़कर 25,241.30 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1807 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 538 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और कोल इंडिया के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, टाटा मोटर्स, टीसीएस, बजाज ऑटो, सन फार्मा और एचडीएफसी लाइफ के शेयर लाल निशान पर रहे।
शुक्रवार को भारतीय रुपया 83.84 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, गुरुवार की सुबह रुपया सुबह रुपया 83.92 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को रुपया 83.86 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
बात करें प्री-ओपनिंग सत्र की तो बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 806.92 अंक यानि कि 0.98 प्रतिशत बढ़कर 82,941.53 पर और निफ्टी 285.00 अंक यानि कि 1.13 प्रतिशत बढ़कर 25,437 पर पहुंच गया था।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 47 अंक गिरकर 81737.79 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 27.40 अंक गिरकर 25024.95 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार नए रिकॉर्ड के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 349.05 अंक यानि कि 0.43 की बढ़त के साथ 82,134.61 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 99.60 अंक यानि कि 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,151.95 के स्तर पर बंद हुआ था।