ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 236 अंकों की तेजी, निफ्टी 22250 के पार खुला

  • सेंसेक्स 236.20 अंक ऊपर 73,394.44 पर खुला
  • निफ्टी 33.85 अंक ऊपर 22,251.30 पर खुला
  • भारतीय रुपया 2 पैसे की कमजोरी के साथ खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-23 04:30 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले सकारात्‍मक संकेतों से देश का शेयर बाजार (Stock Market) कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (23 फरवरी 2024, शुक्रवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 236.20 अंक यानि कि 0.32% ऊपर 73,394.44 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.85 अंक यानि कि 0.15% ऊपर 22,251.30 के स्तर पर खुला। 

आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के 82.84 के मुकाबले 2 पैसे की कमजोरी के साथ 82.86 के स्तर पर खुला है। जबकि, कल बुधवार को भारतीय रुपया 82.97 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 82.95 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे बढ़कर 82.83 पर बंद हुआ था।

फिलहाल, बात करें सेंसेक्‍स के टॉप गेनर की ओपनिंग के दौरान टाइटन, बजाज फ‍िनसर्व, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और व‍िप्रो के शेयर शामिल हैं। वहीं एश‍ियन पेंट, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, पावरग्र‍िड और आईटीसी सेंसेक्‍स के टॉप लूजर शेयर रहे।

प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते देखा गया था। इस दौरान सेंसेक्स 181 अंक मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था और निफ्टी 22,260 के ऊपर कारोबार करता नजर आया।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (22 फरवरी 2024, गुरुवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 1.93 अंक यानि कि 0.00 प्रतिशत ऊपर 72,625.02 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 9.20 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत ऊपर 22,064.20 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 535.15 अंक यानि कि 0.74 प्रतिशत ऊपर 73,158.24 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 162.40 अंक यानि कि 0.74 प्रतिशत ऊपर 22,217.45 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News