ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 208 अंकों की तेजी, निफ्टी 25000 से ऊपर खुला

  • सेंसेक्स 208.96 अंक बढ़कर 81,768.50 पर खुला
  • निफ्टी 66.90 अंक बढ़कर 25,003.30 पर खुला
  • आज भारतीय रुपया 83.95 प्रति डॉलर पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-10 04:44 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (10 सितंबर 2024, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 208.96 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत बढ़कर 81,768.50 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 66.90 अंक यानि कि 0.27 प्रतिशत बढ़कर 25,003.30 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 472 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 125 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 47 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में डिविस लैब्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, इंफोसिस, टेक महिंद्रा प्रमुख शेयर सर्वाधिक लाभ पाने वालों में शामिल रहे। जबकि, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, बजाज ऑटो, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, आईटीसी और इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट रही।

मंगलवार को भारतीय रुपए पिछले बंद स्तर के मुकाबले 83.95 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला। इससे पहले कल सोमवार की सुबह रुपया 83.95 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था और शाम को 83.95 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।

बात करें प्री-ओपनिंग सत्र की तो, बेंचमार्क सूचकांक तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 352.33 अंक यानि कि 0.43 प्रतिशत बढ़कर 81,911.87 पर और निफ्टी 54.40 अंक यानि कि 0.22 प्रतिशत बढ़कर 24,990.80 पर पहुंच गया था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (09 सितंबर 2024, सोमवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 129.94 अंक यानि कि 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,053.99 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 36.40 अंक यानि कि 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,815.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 375.61 अंक यानि कि 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,559.54 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 84.25 अंक यानि कि 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,936.40 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Tags:    

Similar News