ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 157 अंकों की तेजी, निफ्टी 22,950 से ऊपर खुला

  • सेंसेक्स 157.69 अंक ऊपर 75,548.19 पर खुला
  • निफ्टी 45.70 अंक ऊपर 22,978.20 पर खुला
  • भारतीय रुपया आज 83.13 प्रति डॉलर पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-28 04:20 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (28 मई 2024, मंगलवार) मजबूती के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 157.69 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत ऊपर 75,548.19 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.70 अंक यानि कि 0.20 प्रतिशत ऊपर 22,978.20 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1654 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 698 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 122 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, श्रीराम फाइनेंस, विप्रो, एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी, सन फार्मा, ब्रिटानिया और बीपीसीएल के शेयर लाल निशान पर रहे।

भारतीय रुपया सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 83.13 प्रति डॉलर पर खुला। इससे पहले सोमवार को सुबह रुपया 83.09 प्रति डॉलर पर सपाट खुला था। वहीं शाम को 83.13 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स ऊंचे स्तर पर कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 191.88 अंक यानि कि 0.25 प्रतिशत ऊपर 75,582.38 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 44.20 अंक यानि कि 0.19 प्रतिशत ऊपर 22,976.70 पर कारोबार करते देखा गया।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (27 मई 2024, सोमवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 214.20 अंक यानि कि 0.28 प्रतिशत ऊपर 75,624.59 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 57.40 अंक यानि कि 0.25 प्रतिशत ऊपर 23,014.50 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 19.89 अंक यानि कि 0.03 प्रतिशत नीचे 75,390.50 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 24.65 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 22,932.45 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News