ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 150 अंकों की तेजी, निफ्टी 24,380 के पार खुला

  • सेंसेक्स 150.74 अंक बढ़कर 80,048.08 पर खुला
  • निफ्टी 70.70 अंक बढ़कर 24,386.70 पर खुला
  • आज भारतीय रुपया 83.54 प्रति डॉलर पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-12 05:11 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (12 जुलाई 2024, शुक्रवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 150.74 अंक यानि कि 0.19 प्रतिशत बढ़कर 80,048.08 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 70.70 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत बढ़कर 24,386.70 के स्तर पर खुला। 

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1850 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 593 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में टीसीएस, एलटीआईमाइंडट्री, बीपीसीएल, कोल इंडिया और ओएनजीसी के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड कॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचडीएफसी लाइफ और डिविस लैब्स के शेयर लाल निशान पर रहे।

शुक्रवार को भारतीय रुपया 83.54 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, कल गुरुवार को भारतीय रुपया मामूली बढ़त के साथ 83.50 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को मामूली गिरावट के साथ 83.56 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बात करें प्री-ओपनिंग सत्र की तो, बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स 260.68 अंक यानि कि 0.33 प्रतिशत बढ़कर 80,158.02 पर और निफ्टी 21.10 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत बढ़कर 24,337.10 पर पहुंच गया था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (11 जुलाई 2024, गुरुवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 200.76 अंक यानि कि 0.25 प्रतिशत बढ़कर 80,125.53 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 56.30 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत बढ़कर 24,380.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 27.43 अंक यानि कि 0.03 प्रतिशत गिरकर 79,897.34 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 8.50 अंक यानि कि 0.03 प्रतिशत गिरकर 24,315.95 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News