ओपनिंग बेल: बाजार ने खुलते ही बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स में 217 अंकों की तेजी, निफ्टी 25900 के पार

  • सेंसेक्स 106.82 अंक बढ़कर 84,651.13 पर खुला
  • निफ्टी 81.60 अंक बढ़कर 25,872.55 पर खुला
  • आज भारतीय रुपया 83.48 प्रति डॉलर पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-23 04:52 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (23 सितंबर 2024, सोमवार) नए रिकॉर्ड के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ने ही नए शिखर हो छुआ। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 106.82 अंक यानी कि 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,651.13 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 81.60 अंक यानी कि 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,872.55 के स्तर पर खुला। जबकि, ओपनिंग के कुछ देर बाद ही सेंसेक्स 217.89 अंक चढ़कर 84,762.20 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 112.25 अंक चढ़कर 25,903.20 के स्तर पर पहुंच गया।

शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी की कंपनियों में भारती एयरटेल, श्रीराम फाइनेंस, बजाज ऑटो, डिविस लैब्स और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर सर्वाधि​क लाभ पाने वालों में से थे, जबकि आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में रहे।

वहीं बात करें सेंसेक्स की तो महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। जबकि आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जेएसडब्ल्यू स्टील और आईटीसी के शेयर नुकसान में रहे।

भारतीय रुपया सोमवार को 9 पैसे बढ़कर 83.48 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि शुक्रवार सुबह रुपया 83.63 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 11 पैसे बढ़कर 83.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बात करें प्री-ओपनिंग सत्र की तो बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 1,516.18 अंक यानि कि 1.82 प्रतिशत बढ़कर 84,700.98 पर था, और निफ्टी 438.60 अंक यानि कि 1.73 प्रतिशत बढ़कर 25,854.40 पर था।

आपको बता दें कि, बीते सत्र (20 सितंबर 2024, शुक्रवार) में बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 325.08 अंक यानि कि 0.39 प्रतिशत बढ़कर 83,509.88 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 106.00 अंक यानि कि 0.42 प्रतिशत बढ़कर 25,521.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को भी बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 1359.51 अंक यानि कि 1.63 प्रतिशत बढ़कर 84,544.31 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 375.15 अंक यानि कि 1.48 प्रतिशत बढ़कर 25,790.95 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Tags:    

Similar News