ओपनिंग बेल: तूफानी तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 2,000 से अधिक अंकों बढ़त, निफ्टी 23160 के आसपास रहा
- सेंसेक्स 2,082.17 अंक बढ़कर 76,043.48 पर खुला
- निफ्टी 628.60 अंक बढ़कर 23,159.30 पर खुला
- आज भारतीय रुपया 82.99 प्रति डॉलर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए की स्पष्ट जीत के संकेत मिलने के बाद देश के शेयर बाजार (Stock Market) को पंख लग गए। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (03 जून 2024, सोमवार) बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने जहां 2000 से अधिक अंकों की तेजी के साथ नई ऊंचाई को छुआ। वहीं निफ्टी भी 600 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 23,160 के करीब खुला।
सुबह के सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 2,082.17 अंक यानि कि 2.82 प्रतिशत बढ़कर 76,043.48 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 628.60 अंक यानि कि 2.79 प्रतिशत बढ़कर 23,159.30 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 2430 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 311 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 99 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में पावर ग्रिड कॉर्प, अदानी पोर्ट्स, अदानी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस और एनटीपीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली।
भारतीय रुपया सोमवार को 47 पैसे बढ़कर 82.99 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि शुक्रवार सुबह रुपया 83.23 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को यह 83.46 पर बंद हुआ था।
बात करें प्री-ओपनिंग सेशन की तो, बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 2,093.53 अंक यानि कि 2.83 प्रतिशत बढ़कर 76,054.84 पर कारोबार कर रहा था। जबकि, निफ्टी 798.60 अंक या 3.54 प्रतिशत बढ़कर 23,329.30 पर पहुंच गया था।
आपको बता दें कि, बीते सत्र (31 मई 2024, शुक्रवार) में बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 255.25 अंक यानि कि 0.35 प्रतिशत बढ़कर 74,140.85 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 75.70 अंक यानि कि 0.34 प्रतिशत बढ़कर 22,564.40 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को भी बाजार (Stock Market) बढ़त के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 75.71 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत बढ़कर 73,961.31 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 42.05 अंक यानि कि 0.19 प्रतिशत बढ़कर 22,530.70 के स्तर पर बंद हुआ था।