ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 342 अंकों की बढ़त, निफ्टी 22,000 से ऊपर ऊंचे स्तर पर खुला

  • ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार
  • सेंसेक्स 341.67 अंक ऊपर खुला
  • निफ्टी 112.90 अंक ऊपर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-07 04:00 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को सकारात्मक रुख नजर आया। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (07 फरवरी 2024) प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 341.67 अंक यानि कि 0.47 प्रतिशत ऊपर 72,527.76 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 112.90 अंक यानि कि 0.51 प्रतिशत ऊपर 22,042.30 के स्तर पर खुला। 

बाजार में सर्वाधिक खरीदारी बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर में देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 2008 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 413 शेयरों में गिरावट आई जबकि 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर ब्रिटानिया, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया और एचडीएफसी लाइफ के प्रमुख शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, यूपीएल, इंफोसिस, मारुति सुजुकी और डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयर लाल निशान पर रहे।

आज भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 83.03 पर पहुंच गया। जबकि, बीते दिन शुरुआती कारोबार में विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.03 पर स्थिर रहा था और शाम को 83.05 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (06 फरवरी 2024, मंगलवार) बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 89.88 अंक यानि कि 0.13 प्रतिशत ऊपर 71,821.30 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 89.88 अंक यानि कि 0.13 प्रतिशत ऊपर 71,821.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को भी बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 454.67 अंक यानि कि 0.63 प्रतिशत ऊपर 72,186.09 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 157.70 अंक यानि कि 0.723 प्रतिशत ऊपर 21,929.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News