ओपनिंग बेल: बाजार ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, सेंसेक्स 79,400 के ऊपर खुला, निफ्ट 24,100 के पार

  • सेंसेक्स 234.81 अंक ऊपर 79,477.99 पर खुला
  • निफ्टी 69.30 अंक ऊपर 24,113.80 पर खुला
  • आज भारतीय रुपया 83.40 प्रति डॉलर पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-28 04:20 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (28 जून 2024, शुक्रवार) नए रिकॉर्ड के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 79400 के पार जा पहुंचा। वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) भी 24100 के पार पहुंचकर आल टाइ हाई बनाया। आज सुबह के सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 234.81 अंक यानि कि 0.30 प्रतिशत बढ़कर 79,477.99 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 69.30 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत बढ़कर 24,113.80 के स्तर पर खुला। 

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1838 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 556 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 89 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डीज लैब्स, भारती एयरटेल, डिविस लैब्स और ओएनजीसी के शेयर टॉप गेनर रहे। जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, ग्रासिम, अदानी पोर्ट्स और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर लाल निशान पर रहे।

भारतीय रुपया शुक्रवार को 83.40 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, गुरुवार की सुबह रुपया मामूली बढ़त के साथ 83.52 प्रति डॉलर पर खुला था। वहीं शाम को 83.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बात करें प्री-ओपनिंग सत्र की तो, बेंचमार्क सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 243.88 अंक यानि कि 0.31 प्रतिशत बढ़कर 79,487.06 पर और निफ्टी 0.70 अंक यानि कि 0.00 प्रतिशत बढ़कर 24,045.20 पर कारोबार कर रहा था।

आपको बता दें​ कि, बीते कारोबारी दिन (27 जून 2024, गुरुवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 129.38 अंक यानि कि 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,544.87 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 37.60 अंक यानि कि 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,831.20 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार नया रिकॉर्ड बनाने के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 568.93 अंक यानि कि 0.72 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी के साथ 79,243.18 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 175.70 अंक यानि कि 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,044.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News