ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 137 अंकों की बढ़त, निफ्टी 25,000 के पार खुला

  • सेंसेक्स 137.02 अंक बढ़कर 81,771.83 पर खुला
  • निफ्टी 43.60 अंक बढ़कर 25,056.80 पर खुला
  • आज भारतीय रुपया 83.92 प्रति डॉलर पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-09 05:20 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (09 अक्टूबर 2024, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 137.02 अंक यानि कि 0.17 प्रतिशत बढ़कर 81,771.83 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 43.60 अंक यानि कि 0.17 प्रतिशत बढ़कर 25,056.80 के स्तर पर खुला। 

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 2046 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 498 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 89 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस, टेक महिंद्रा और सिप्ला के शेयर लाभ पाने वालों में से थे, जबकि ओएनजीसी, नेस्ले, ब्रिटानिया, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचडीएफसी लाइफ के शेयरों में में गिरावट आई।

बुधवार को भारतीय रुपया मामूली बढ़त के साथ 83.92 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, कल मंगलवार की सुबह रुपया 83.96 प्रति डॉलर पर सपाट खुला था और शाम को 83.96 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (08 अक्टूबर 2024, मंगलवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 35.41 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,014.59 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 25.40 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,770.40 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 584.81 अंक यानि कि 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,634.81 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 217.40 अंक यानि कि 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,013.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News