ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 91 अंक की मामूली बढ़त, निफ्टी 22,100 के आसपास रहा
- ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार
- सेंसेक्स में 91 अंकों की तेजी
- निफ्टी में 44.80 अंक की तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (19 फरवरी 2024, सोमवार) सकारात्मक रुख के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। आज कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 91.26 अंक की मामूल बढ़त के साथ यानि कि 0.13 प्रतिशत ऊपर 72,517.90 के स्तर पर खुला। फिलहाल, सेंसेक्स 36.88 अंक की गिरावट के साथ 72389.76 पर कारोबार कर रहा है।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.80 अंक यानि कि 0.20 प्रतिशत ऊपर 22,085.50 के स्तर पर खुला। फिलहाल, निफ्टी 2 अंक गिरकर 22038.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 2067 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 638 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 130 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर बजाज ऑटो, अदानी पोर्ट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, अदानी एंटरप्राइजेज और कोल इंडिया प्रमुख शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि विप्रो, टीसीएस, एलएंडटी, एचडीएफसी लाइफ और एलटीआईमाइंडट्री के शेयर लाल निशान पर रहे।
बात करें भारतीय रुपया की तो, अमेरिकी डॉलर (USD) में गिरावट के बीच सोमवार को भारतीय रुपये (INR) में मजबूती आई। इससे पहले बीते सत्र में शुक्रवार को भारतीय रुपया घरेलू इक्विटी बाजारों में सकारात्मक धारणा और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे बढ़कर 83.01 (अनंतिम) पर बंद हुआ था।
प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो, बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 275.95 अंक यानि कि 0.38 प्रतिशत ऊपर 72,702.59 पर और निफ्टी 84.10 अंक यानि कि 0.38 प्रतिशत ऊपर 22,124.80 पर था।
आपको बता दें कि, बीते सत्र (16 फरवरी 2024, शुक्रवार) में बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 376 अंक मजबूत होकर 72426 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 130 अंक मजबूत होकर 22040 के स्तर पर बंद हुआ था।