ओपनिंग बेल: बाजार में लौटी हरियाली, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी 22600 के करीब खुला

  • सेंसेक्स 506.26 अंक ऊपर 74,383.08 पर खुला
  • निफ्टी 147.60 अंक ऊपर 22,582.30 पर खुला
  • आज भारतीय रुपया 83.44 प्रति डॉलर पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-04 04:25 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज (04 अप्रैल 2024, गुरुवार) की शुरुआत शानदार रही और बाजार ऊंचे स्तर पर खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में ही जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 506.26 अंक यानि कि 0.69 प्रतिशत ऊपर 74,383.08 के स्तर पर खुला।

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 147.60 अंक यानि कि 0.66 प्रतिशत ऊपर 22,582.30 के स्तर पर खुला। 

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 2107 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 315 शेयरों में गिरावट आई और 80 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉर्प, एक्सिस बैंक प्रमुख के शेयर हरे निशान पर रहे।जबकि इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल्स, एसबीआई और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर लाल निशान पर रहे।

वहीं सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान पर रहे और आईसीआईसीआई, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर रहे।

आज भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले 83.44 प्रति डॉलर पर सपाट खुला। जबकि, कल बुधवार की सुबह रुपया 83.35 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 83.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 399.27 अंक यानि कि 0.54 प्रतिशत ऊपर 74,276.09 पर और निफ्टी 135.30 अंक या 0.60 प्रतिशत ऊपर 22,570 पर था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (03 अप्रैल 2024, बुधवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 302.59 अंक यानि कि 0.41 प्रतिशत नीचे 73,601.32 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 89 अंक यानि कि 0.40 प्रतिशत नीचे 22,364.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 27.09 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत नीचे 73,876.82 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 18.65 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत नीचे 22,434.65 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News