ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 208 अंकों की तेजी, निफ्टी 24,900 के आसपास खुला

  • सेंसेक्स 208.93 अंक बढ़कर 81,295.14 पर खुला
  • निफ्टी 52.80 अंक बढ़कर 24,876 के स्तर पर खुला
  • सोमवार को भारतीय रुपया 83.82 प्रति डॉलर पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-26 04:21 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (26 अगस्त 2024, सोमवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 208.93 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत बढ़कर 81,295.14 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 52.80 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत बढ़कर 24,876 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 2041 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 617 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 154 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, विप्रो, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और टीसीएस के शेयरों में सर्वाधिक तेजी देखी गई। जबकि, अपोलो हॉस्पिटल्स, आईटीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स और ग्रासिम इंडस्ट्रीज में गिरावट आई।

सोमवार को भारतीय रुपया 8 पैसे बढ़कर 83.82 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, शुक्रवार की सुबह रुपया मामूली बढ़त के साथ 83.93 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 83.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बात करें प्री-ओपनिंग सत्र की तो बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 68.41 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत बढ़कर 81,154.62 पर और निफ्टी 123.80 अंक यानि कि 0.50 प्रतिशत बढ़कर 24,947 पर पहुंच गया था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (23 अगस्त 2024, शुक्रवार) बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 58.50 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,994.69 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 10.00 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,801.50 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 33.02 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 81,086.21 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 11.65 अंक यानि कि 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,823.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News