ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी, निफ्टी 23630 पर खुला

  • सेंसेक्स 200 अंक बढ़कर 77,691 पर खुला
  • निफ्टी 94 अंक बढ़कर 23,630 पर खुला
  • भारतीय रुपया 83.59 प्रति डॉलर पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-21 04:49 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (21 जून 2024, शुक्रवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 200 अंक यानि कि 0.27 प्रतिशत बढ़कर 77,691 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 94 अंक यानि कि 0.4 प्रतिशत बढ़कर 23,630 के स्तर पर खुला। 

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1854 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 484 शेयरों में गिरावट आई, जबकि, 99 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में इन्फोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, विप्रो के शेयर टॉप गेनर रहे। जबकि टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचयूएल के शेयर लाल निशान पर रहे।

शुक्रवार को भारतीय रुपया मामूली बढ़त के साथ 83.59 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि गुरुवार को रुपया 83.43 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 83.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बात करें प्री-ओपनिंग सत्र की तो, बेंचमार्क सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 250 अंक यानि कि 0.32 प्रतिशत बढ़कर 77,730 पर और निफ्टी 94 अंक यानि कि 0.4 प्रतिशत बढ़कर 23,660 पर कारोबार कर रहा था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (20 जून 2024, गुरुवार) बाजार मजबूती के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 98.10 अंक यानि कि 0.13 प्रतिशत बढ़कर 77,435.69 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 19.00 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत बढ़कर 23,535.00 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 141.34 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत बढ़कर 77,478.93 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 51.00 अंक यानि कि 0.22 प्रतिशत बढ़कर 23,567.00 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News