ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 132 अंकों की बढ़त, निफ्टी 22,276 पर खुला

  • प्रमुख सूचकांक आज हरे निशान पर खुले
  • सेंसेक्स 132 अंक ऊपर 73,237 पर खुला
  • निफ्टी 58 अंक ऊपर 22,276 पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-15 04:45 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन (15 मई 2024, बुधवार) सकारात्मक शुरुआत हुई है। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 132 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत ऊपर 73,237 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 58 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत ऊपर 22,276 के स्तर पर खुला।

फिलहाल, सेंसेक्स 178.79 अंक यानि कि 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72925.82 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 45.70 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत ऊपर 22172.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1,942 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 463 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 94 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी फार्मा इंडेक्स में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जबकि अन्य सभी सूचकांक ग्रीन जोन में चल रहे थे।

सुबह के सत्र में सिप्ला, भारती एयरटेल, बीपीसीएल, कोल इंडिया, ओएनजीसी, हिंडाल्को और एसबीआई के शेयरों में बढ़त देखी गई। जबकि, एचडीएफसी बैंक, आयशर मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी लाइफ, एचडीएफसी लाइफ और स्पाइसजेट के शेयरों में गिरावट रही।

जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 93 अंक ऊपर 73197 अंक पर कोराबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 को 40 अंक ऊपर 22258 पर कारोबार करते देखा गया था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (14 मई 2024, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 218 अंक यानि कि 0.30 प्रतिशत ऊपर 72,994 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 76 अंक यानि कि 0.35 प्रतिशत ऊपर 22,180 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 328.48 अंक यानि कि 0.45 प्रतिशत ऊपर 73,104.61 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 113.80 अंक यानि कि 0.51 प्रतिशत ऊपर 22,217.85 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News