ओपनिंग बेल: रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला बाजार, सेंसेक्स में 373 अंकों की तेजी, निफ्टी 23400 के पार

  • सेंसेक्स 373.15 अंक बढ़कर 77,066.51 पर खुला
  • निफ्टी 115.40 अंक बढ़कर 23,405.60 पर खुला
  • आज भारतीय रुपया 83.48 प्रति डॉलर पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-10 04:40 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश में एनडीए की सरकार (मोदी सरकार की वापसी) बनने के साथ ही घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में खुशी की लहर दिखाई दे रही है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (10 जून 2024, सोमवार) बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने जहां 77 हजार के पार जा पहुंचकर नए शिखर को छुआ, वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) भी 23400 के पार जा पहुंचा। हालांकि, इसके कुछ समय बाद ही बाजार में गिरावट आ गई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 373.15 अंक यानि कि 0.49 प्रतिशत बढ़कर 77,066.51 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 115.40 अंक यानि कि 0.50 प्रतिशत बढ़कर 23,405.60 के स्तर पर खुला।

आज करीब 2196 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 452 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 148 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

भारतीय रुपया में कमजोरी

सोमवार को भारतीय रुपया शुक्रवार के बंद के मुकाबले 11 पैसे कमजोरी के साथ 83.48 प्रति डॉलर पर खुला। इससे पहले शुक्रवार को रुपया 83.45 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था, जबकि शाम को 9 पैसे बढ़कर 83.38 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

4 दिन में हुई नुकसान की भरपाई

आपको बता दें कि, 4 जून 2024 को चुनावी परिणाम आने के साथ ही बाजार में तूफानी गिरावट देखी गई थी, जो कोरोना काल के बाद सबसे बड़ी गिरावट के रूप में दर्ज हुई थी। उस दिन निवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपये डूब गए थे। लेकिन, एनडीए की सरकार बनने के संकेतों के बाद से ही बाजार में तेजी आना शुरू हुई और कल शाम पीएम मोदी के शपथ समारोह के बाद आज बाजार ने फिर नया रिकॉर्ड कायम किया। इसी के साथ बाजार ने 4 दिनों में 30 लाख करोड़ रुपए की रिकवरी भी कर ली है।

बीते सत्र में नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ था बाजार

बता दें कि, बीते सत्र (07 जून 2024, शुक्रवार) में बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान 72.42 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,002.09 पर खुला था। जबकि, निफ्टी 14.60 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,806.80 पर बंद हुआ था।

जबकि, शाम को बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 5.13 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत बढ़कर 76,688.23 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि, निफ्टी 28.00 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत बढ़कर 23,318.15 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Tags:    

Similar News