ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी फिसला
- सपाट स्तर पर खुला शेयर बाजार
- सेंसेक्स में 100.94 अंक की गिरावट
- निफ्टी 14.00 अंक नीचे लुढ़का
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (09 फरवरी 2024, शुक्रवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 100.94 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत नीचे 71,327.49 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.00 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत नीचे 21,704 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1536 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 750 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 120 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, सिप्ला, ओएनजीसी और अदानी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि मारुति सुजुकी, एमएंडएम, आईटीसी, भारती एयरटेल और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर लाल निशान पर रहे।
आज भारतीय रुपया 82.97 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 82.97 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, बीते दिन रुपया रुपया 82.94 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को यह सीमित दायरे में कारोबार के बाद अंत में 82.96 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर स्थिर रहा था।
प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते देखे गए थे। सेंसेक्स 349.69 अंक यानि कि 0.49 प्रतिशत ऊपर 71,778.12 पर और निफ्टी 52.20 अंक या 0.24 प्रतिशत ऊपर 21,770.20 पर था।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (08 फरवरी 2024, गुरुवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 209.53 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत ऊपर 72,361.53 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 60.30 अंक यानि कि 0.27 प्रतिशत ऊपर 21,990.80 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 723.57 अंक यानि कि 1.00 प्रतिशत नीचे 71,428.43 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 212.55 अंक यानि कि 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,717.95 के स्तर पर बंद हुआ था।