ओपनिंग बेल: गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 47 अंक टूटा, निफ्टी 25024 पर खुला
- सेंसेक्स 47 अंक गिरकर 81737.79 पर खुला
- निफ्टी 27.40 अंक गिरकर 25024.95 पर खुला
- आज भारतीय रुपया 83.92 प्रति डॉलर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार (Share Market) में उतार- चढ़ाव जारी है और कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (29 अगस्त 2024, गुरुवार) यह गिरावट के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 47 अंक गिरकर 81737.79 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 27.40 अंक गिरकर 25024.95 के स्तर पर खुला।
गुरुवार को भारतीय रुपया 83.92 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि बुधवार की सुबह रुपया मामूली गिरावट के साथ 83.94 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को यह 83.96 पर बंद हुआ था।
प्री-ओपनिंग सत्र की बात करें तो बेंचमार्क सूचकांक सपाट कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 1.69 अंक यानि कि 0.00 प्रतिशत बढ़कर 81,787.25 पर और निफ्टी 4.00 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत गिरकर 25,048.30 पर कारोबार कर रहा था।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (28 अगस्त 2024, बुधवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 74.59 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत बढ़कर 81,786.35 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 19.50 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत बढ़कर 25,037.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 73.80 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत बढ़कर 81,785.56 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 34.60 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत बढ़कर 25,052.35 के स्तर पर बंद हुआ था।