ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 225 अंकों की गिरावट, निफ्टी 22,650 के आस-पास खुला

  • सेंसेक्स 225.37 अंक नीचे 74,277.53 पर खुला
  • निफ्टी 67.60 अंक नीचे 22,637.10 पर खुला
  • आज भारतीय रुपया 83.42 प्रति डॉलर पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-30 04:40 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) आज (30 मई 2024, गुरुवार) भी गिरावट के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 225.37 अंक यानि कि 0.30 प्रतिशत नीचे 74,277.53 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 67.60 अंक यानि कि 0.30 प्रतिशत नीचे 22,637.10 के स्तर पर खुला। 

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1401 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 1101 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 1294 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, ओएनजीसी, हिंडाल्को और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे। जबकि टाटा स्टील, टाइटन कंपनी, पावर ग्रिड कॉर्प, डॉ रेड्डीज लैब्स और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाल निशान पर रहे।

भारतीय रुपया बुधवार के मुकाबले गुरुवार को 8 पैसे गिरकर 83.42 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, कल रुपया मामूली गिरावट के साथ 83.22 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 16 पैसे गिरकर 83.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स निचले स्तर पर कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 75.23 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत नीचे 74,427.67 पर कारोबार और निफ्टी 124.90 अंक या 0.55 प्रतिशत नीचे 22,579.80 पर था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (29 मई 2024, बुधवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 323.98 अंक यानि कि 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,846.47 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 109.10 अंक यानि कि 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,779.10 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बंद होते समय भी बाजार में गिरावट देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 667.55 अंक यानि कि 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,502.90 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं वहीं निफ्टी 183.45 अंक यानि कि 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,704.70 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News