ओपनिंग बेल: गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 154 अंक टूटा, निफ्टी 22,100 से नीचे रहा

  • बीएसई और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे
  • सेंसेक्स 153.35 अंक नीचे 72,554.81 पर खुला
  • निफ्टी 48.70 अंक नीचे 22,073.60 पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-20 04:30 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) के लिए कारोबारी सप्ताह के दूसरा दिन (20 फरवरी 2024) की शुरुआत अमंगलकारी रही। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर खुले। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 153.35 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत नीचे 72,554.81 के स्तर पर खुला। फिलहाल, यह 75.56 अंक की गिरावट के साथ 72632.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं बात करें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी की तो यह 48.70 अंक यानि कि 0.22 प्रतिशत नीचे 22,073.60 के स्तर पर खुला। फिलहाल, निफ्टी 49.40 अंक की गिरावट के साथ 22072.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1618 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 746 शेयरों में गिरावट जबकि 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान सेंसेक्स के शेयरों में मारुति सुजुकी, एमएंडएम, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, रिलायंस, टीसीएस, भारती एयरटेल, एचयूएल, एसबीआई, टाटा स्टील, नेस्ले, सन फार्मा, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आए।

वहीं पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्लू स्टील और विप्रो के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। 

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (19 फरवरी 2024, सोमवार) बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 91.26 अंक की मामूल बढ़त के साथ यानि कि 0.13 प्रतिशत ऊपर 72,517.90 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 44.80 अंक यानि कि 0.20 प्रतिशत ऊपर 22,085.50 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को भी बाजार दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 281.52 अंक यानि कि 0.39 प्रतिशत ऊपर 72,708.16 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 81.55 अंक यानि कि 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,122.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News